पश्चिम नमस्कारासन


पश्चिम नमस्कारासन

- ताड़ासन से प्रारम्भ करें।

- अपने कंधो को ढीला रखे और अपने घुटनो को थोड़ा मोड़े।

- अपनी भुजाओं को पीछे की ओर ले जाएँ और उँगलियों को नीचे की ओर रखते हुए अपनी हथेलियों को जोड़े।

- सांस भरते हुए उँगलियों को रीढ़ की हड्डी की ओर मोड़ते हुए ऊपर करें।
ध्यान रखे कि आपकी हथेलिया एक दूसरे से अच्छे से सटी हुई और घुटने हल्का सा मुड़े हुए रहे।

- इस आसन में रहते हुए कुछ साँसे लें।

- सांस छोड़ते हुए उँगलियों को नीचे कि ओर ले आये।

- भुजाओं को अपने सहज अवस्था में  लें आये और ताड़ासन में आ जाएँ।


0 comments:

Post a Comment