भद्रासन


भद्रासन

- दोनों पांवों को एक साथ सामने फैलाकर जमीन पर बैठें।

- अंगुलियों को आगे की दिशा में होना चाहिए।

- पांवों को धीरे-धीरे घुटनों से मोड़ें और दोनों एडि़यों को एक दूसरे से जोड़ें।
अपने हाथ बगल में रख लें और हथेलियों को जमीन पर टिका दें।

- टखनों को हाथों से पकड़ लें।

- धीरे-धीरे पांवों को मूलाधार की ओर लाएं, जब तक वे मूलाधार के नीचे न पहुंच जाएं।

- घुटनों का जमीन से स्पर्श होना चाहिए।

- टखनों को हाथों से पकड़ आप अपने घुटनों को ऊपर नीचे करें। ऊपर नीचे करने से एक चक्र हुआ

- इस तरह आप पहले पहले 20 चक्र करें

- फिर धीरे धीरे इसको बढ़ाएं।

- आपके सिर, गर्दन एवं पीठ सीधी होनी चाहिए।

- इस क्रिया में आपकी सांस साधारण होनी चाहिए।

- इस आसन को करने के बाद शवासन करें।


0 comments:

Post a Comment