वक्रासन


वक्रासन

- आप अपने पांवों को फैलाकर जमीन पर बैठें।

- ध्यान रहे दोनों पैरों के बीच दुरी न हो।

- बाएं पांव को घुटने से मोड़ें और इसको उठा कर दाएं घुटने के बगल में रखें।

- रीढ़ सीधी रखें तथा सांस छोड़ते हुए कमर को बाईं ओर मोड़ें।

- अब हाथ के कोहनी से बाएं पैर के घुटने को दबाब के साथ अपनी ओर खीचें।

- आप पैर को इस तरह से अपनी ओर खींचते हैं कि पेट में दबाब आए। अपने

- हिसाब से योगासन को मेन्टेन करें।

- सांस छोड़ते हुए प्रारंभिक अवस्था में आएं।

- यही क्रिया दूसरी ओर से दोहराएं।

- यह एक चक्र हुआ।

- इस तरह से आप 3 से 5 चक्र करें।

वक्रासन में सांस की प्रक्रिया:-

- सांस छोड़ते हुए आप किसी एक तरफ मोड़ते हैं।

- धीरे धीरे सांस लें और धीरे धीरे सांस छोड़े।

- लंबा सांस लेते हुए आरंभिक अवस्था में आएं।

0 comments:

Post a Comment