कुर्मासन


कुर्मासन

- सबसे पहले आप वज्रासन में बैठ जाएं।

- फिर अपनी कोहनियों को नाभि के दोनों ओर लगाकर हथेलियों को मिलाकर ऊपर की ओर सीधा रखें।

- इसके बाद श्वास बाहर निकालते हुए सामने झुकिए और ठोड़ी को भूमि पर टिका दें।

- इस दौरान दृष्टि सामने रखें और हथेलियों को ठोड़ी या गालों से स्पर्श करके रखें।

- कुछ देर इसी स्थिति में रहने के बाद श्वास लेते हुए वापस आएं।

- यह आसन और भी कई तरीकों से किया जाता है, लेकिन सबसे सरल तरीका यही है।

0 comments:

Post a Comment