अर्ध-मत्स्येन्द्रासन


अर्ध-मत्स्येन्द्रासन

- बैठकर दोनों पैर लंबे किए जाते हैं।

- बाएँ पैर को घुटने से मोड़कर एड़ी गुदाद्वार के नीचे जमाएँ।

- अब दाहिने पैर को घुटने से मोड़कर बाएँ पैर की जंघा के ऊपर रख दें।

- अब बाएँ हाथ को दाहिने पैर के घुटने से पार करके अर्थात घुटने को बगल में दबाते हुए बाएँ हाथ से दाहिने पैर का अँगूठा पकड़ें।

- अब दाहिना हाथ पीठ के पीछे से घुमाकर बाएँ पैर की जाँघ का निम्न भाग पकड़ें।

- सिर दाहिनी ओर इतना घुमाएँ क‍ि ठोड़ी और बायाँ कंधा एक सीधी रेखा में आ जाए।

- छाती बिल्कुल तनी हुई रखें।

- यह एक तरफ का आसन हुआ।

- इस प्रकार दूसरी तरफ का आसन भी करें।

- प्रारंभ में पाँच सेकंड यह आसन करना पर्याप्त है।

- फिर अभ्यास बढ़ाकर एक मिनट तक आसन कर सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment