उद्गीथ प्राणायाम


उद्गीथ प्राणायाम

- सबसे पहले किसी समतल और स्वस्छ जमीन पर चटाई बिछाकर उस पर पद्मासन, सुखासन की अवस्था में बैठ जाएं।

- अब आप गहरी व् लम्बी श्वास लें।

- अब सांस को धीरे – धीरे छोड़ते समय ॐ का उच्चारण करें।

- यह प्राणायाम करते समय श्वास पर ध्यान केन्द्रित करना बहुत जरुरी होता है।


- अब इसी प्रिक्रिया को 5 से 10 मिनट तक दोहरायें।

0 comments:

Post a Comment