समत्त्वासन


समत्त्वासन

- समत्त्वासन आसन के अभ्यास के लिए नीचे दरी या चादर बिछाकर बैठना चाहिए।

- इस आसन को करने के लिए बाएं हाथ से दाएं पैर के पंजे को पकड़ें व दाएं हाथ से बाएं पैर के पंजे को पकड़ें।

- आसन की इस स्थिति में बैठे-बैठे ही एकबार गोल घूम जाएं और पहले वाले स्थान पर आ जाएं।

- इसके बाद कुछ क्षण रुकें और फिर दूसरी ओर से एकबार गोल घूम जाएं। इस तरह इस क्रिया को 5 से 10 बार करें।

0 comments:

Post a Comment