वायुमुद्रा


वायुमुद्रा


- पहले एक स्वच्छ और समतल जगह पर एक चटाई या योगा मैट बिछा दे।

- अब वज्रासन की तरह दोनों पैरों के घुटनों को मोड़कर बैठ जाएं।

- लेकिन रीढ़ की हड्डी बिल्कुल सीधी रहनी चाहिए और दोनो पैर अंगूठे के आगे से मिले रहने चाहिए।

- इंडेक्स अर्थात तर्जनी को हथेली की ओर मोड़ते हुए उसके प्रथम पेरे को अँगूठे से दबाएँ।

- हाथ की बाकी सारी उंगलियां बिल्कुल सीधी रहनी चाहिए।


0 comments:

Post a Comment