गोमुखासन


गोमुखासन

- पहले दोनों पैरों को सामने सीधे एड़ी-पंजों को मिलाकर बैठे।

- अब बाएं पैर को मोड़कर एड़ी को दाएं नितम्ब के पास रखें।

- दाहिने पैर को मोड़कर बाएं पैर के ऊपर एक दूसरे से स्पर्श करते हुए रखें।

- इस स्थिति में दोनों जंघाएं एक-दूसरे के ऊपर रखी जाएगी जो त्रिकोणाकार नजर आती है।

- फिर श्वास भरते हुए दाहिने हाथ को ऊपर उठाकर दाहिने कंधे को ऊपर खींचते हुए हाथ को पीछे पीठ की ओर ले जाएं |

- बाएं हाथ को पेट के पास से पीठ के पीछे से लेकर दाहिने हाथ के पंजें को पकड़े।

- गर्दन व कमर सीधी रखें।

- जब तक आराम से रहा जा सकता है तब तक रहें।

- धीरे- धीरे श्वास छोड़ते हुए हाथों को खोल दें और पुन: दंडासन की स्थिति में आ जाएं।

0 comments:

Post a Comment