
प्रसारिता पादोत्तनासन

प्रसारिता पादोत्तनासन- प्रसारिता पादोत्तनासन को करने के लिए एक दरी पर अपने पैरों को 3 से 4 फुट की दूरी पर फैला कर सीधा खड़ा हो जाइये।- फिर साधारण लम्बी गहरी साँस लेते रहें।- अब साँस लेते हुए रीढ की हड्डी को सीधा रखे। इसके बाद हाथों को फैला कर सर के उपर लायें।- साँस छोड़ते हुए...
भद्रासन

भद्रासन- दोनों पांवों को एक साथ सामने फैलाकर जमीन पर बैठें।- अंगुलियों को आगे की दिशा में होना चाहिए।- पांवों को धीरे-धीरे घुटनों से मोड़ें और दोनों एडि़यों को एक दूसरे से जोड़ें।अपने हाथ बगल में रख लें और हथेलियों को जमीन पर टिका दें।- टखनों को हाथों से पकड़ लें।- धीरे-धीरे...
अर्ध चंद्रासन

अर्ध चंद्रासन- सर्वप्रथम दोनों पैरों की एड़ी-पंजों को मिलाकर खड़े हो जाएँ। दोनों हाथ कमर से सटे हुए गर्दन सीधी और नजरें सामने।फिर दोनों पैरों को लगभग एक से डेढ़ फिट दूर रखें। मेरुदंड सीधा रखें।- इसके बाद दाएँ हाथ को उपर उठाते हुए कंधे के समानांतर लाएँ फिर हथेली को आसमान की ओर...
सेतुबंध आसन

सेतुबंध आसन- सबसे पहले आप पीठ के बल लेट जाए।- अब अपने घुटनों को मोड़े ताकि यह रीढ़ की हड्डी के 90 डिग्री पर हो।- सांस लेते हुए अपने कमर को सहूलियत के हिसाब से उठाए।- इस अवस्था को 20-30 सेकंड तक बनाये रखें।- जब आप आसन धारण करते है तो धीरे धीरे सांस ले और धीरे धीरे सांस छोड़े।-...
स्तूपासन

स्तूपासन- स्तूपासन आसन को करने के लिए नीचे दरी बिछाकर बैठ जाएं। अब अपने दाएं पैर को बाईं जांघ पर रखें तथा बाएं पैर को दाएं जांघ पर रखें। - इसके बाद दोनों हाथों की मुट्ठियां बांधकर पीछे की ओर ले जाएं। अब दाएं हाथ की मुट्ठी को बाएं हाथ में कसकर पकड़ कर नीचे की ओर करके रखें। इसके...
सुप्त पवनमुक्तासन

सुप्त पवनमुक्तासनआसन को करने की 2 विधि-पहली विधि-- सुप्त पवन मुक्तासन में सबसे पहले चटाई पर पीठ के बल लेट जाएं। दोनों पैरों को सीधे सामने की और फैलाकर रखें। - अब अपने दाहिने पैर को घुटने से मोड़कर सिर की ओर लाएं और अपने दोनों हाथों की अंगुलियों को आपस में फंसाकर उसके बीच में...
सुखासन

सुखासन- इस आसन के लिए नीचे दरी या चटाई बिछाकर बैठ जाएं। - आसन के दौरान मन को शांत व तनाव मुक्त रखें। अब दोनों पैरों को मोड़कर पालथी मारकर बैठ जाएं। फिर शरीर को सीधा व तानकर रखें, जिससे शरीर व कमर बिल्कुल सीधे रहें। - इसके बाद दोनों हाथों को घुटनों पर रखें तथा उंगलियों को खोलकर...